शेयर बाजार नए शिखर पर, जानिए अब सेंसेक्स—निफ्टी कितने अंकों पर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 January 2018

शेयर बाजार नए शिखर पर, जानिए अब सेंसेक्स—निफ्टी कितने अंकों पर

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार फिर से नए शिखर पर कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 341 अंक चढ़कर 36139 के स्तर पर और निफ्टी 117.50 अंक चढ़कर 11083 के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.04 फीसद और स्मॉलकैप में 0.30 फीसद की बढ़त देखने को मिली है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.29 फीसद), ऑटो (0.30 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.92 फीसद), एफएमसीजी (0.56 फीसद), आईटी (1.19 फीसद), मेटल (4.07 फीसद), फार्मा (1.17 फीसद) और रियल्टी (0.66 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 35 हरे निशान और 15 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, गेल, एसबीआईएन, हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट आईशर मोटर्स, अंबूजा सीमेंट, जील, विप्रो और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 321 अंक की तेजी के साथ 36119 के स्तर पर और निफ्टी 104 अंक की तेजी के साथ 11071 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स का दिन उच्चतम स्तर 36147 और निफ्टी का 11087 का स्तर रहा है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.77 फीसद और स्मॉलकैप में 0.03 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

मंगलवार का सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए रिकॉर्ड ओपनिंग वाला रहा। निफ्टी ने पहली बार 11000 के जादुई आंकड़े को पार किया। वहीं शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछल गया। करीब 9.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213 अंक चढञकर 36011 के और निफ्टी 57 अंक की तेजी के साथ 11028 के रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई एक फीसद की बढ़त के साथ 24058 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.64 फीसद की तेजी के साथ 3523 के स्तर पर, हैंगैसैंग 1.18 फीसद की तेजी के साथ 32775 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.95 फीसद की बढ़त के साथ 2525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad