अजीत चौधरी झाँसी
झाँसी। बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल के केन्द्रीय अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन में लिखते हुये बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया है जिसमें घर-घर में शौचालय हो महिलाओं को शौच के लिये बाहर जाना न पड़े। और उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोई भी सड़कों में गद्ढा न हो जिसमें उन्होंने एक नारा भी दिया है सबका साथ सबका विकास। लेकिन कही-कही बुरा बर्ताव हो रहा है। बबीना विधानसभा के गांव ठकरपुरा व गणेशपूरा और ग्राम रसोई में शासन द्वारा शौचालय बनवाने के लिये हर जगह गडढ् खुदवा दिये है लेकिन वहा अभी तक शौचालय नही बनवाये गये है। ऐसे ही बबीना विधानसभा के चन्दौली गांव तक पहुचने के लिये लोगो को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है। क्योकि वहां के मेनरोड की पुलिया टूटी पड़ी हुई। 16 दिसम्बर 2017 को जिलाधिकारी को इस बारें में बताया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। व्यापार मण्डल आप से निवेदन करता है कि सभी जगह का कार्य जल्द कराया जायें और सभी का विकास हो।
No comments:
Post a Comment