दो मुहें बालो की समस्या को दूर करेगी बियर… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 January 2018

दो मुहें बालो की समस्या को दूर करेगी बियर…

मुंहासों से परेशान है तो 1 अंडा 2 चम्म्च शहद और बीयर को मिला कर पेस्ट की तरह पैक बना लें और फिर इसे रूई के साथ मुंहासे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

इस पैक का इस्तेमाल आप गर्दन चेहरे पीठ या चेस्ट पर कर सकते हैं। एल्कोहल स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छी चीज नहीं है पर बीयर में मौजूद एल्कोहल की थोड़ी सी मात्रा आपके बालों एंव आपकी त्वचा को कोमल-मुलायम बना सकती है। वहीँ किडनी में स्टोन होने पर इसे पीने से स्टोन गल कर बाहर आ जाता है।

बीयर आपके बालों के लिए एक प्राकृतिक हेयर कंडीशनर के समान काम करता है। है। इसका उपयोग शैंपू करने के बाद किया जाता है। जिससे आपके बाल चमकदार और कोमल हो जाते है।

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस पैक को ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल 2 चम्मच शहद 1 चम्मच नींबू का रस और बीयर की कुछ ड्रॉप्स अच्छी तरह से मिक्स कर लें। फिर इसे फेस पर 15 मिनट तक लगाए और बाद में धो लें। इसे सप्ताह में एक बार ही लगाएं।

दो मुहें बालो की समस्या से परेशान लोगो के लिये बीयर बहुत लाभकारी होती है। बीयर के अंदर आप अपने बालों को डुबाकर रखेगी तो आपके बालो की हर समस्या दूर होगी। मुंहासों से परेशान है तो 1 अंडा, 2 चम्म्च शहद और बीयर को मिला कर पेस्ट की तरह पैक बना लें और फिर इसे रूई के साथ मुंहासे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस पैक का इस्तेमाल आप गर्दन चेहरे पीठ या चेस्ट पर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad