भजनों की मस्ती में पूरा बातावरण हुआ सांईमय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 16 January 2018

भजनों की मस्ती में पूरा बातावरण हुआ सांईमय

शाहजहाँपुर। श्रद्धा सबूरी सेवा ट्रस्ट कच्चा कटरा द्वारा रविवार को शाम 8 बजे से विशाल सांई संध्या का आयोजन किया गया जिसमें चंद्रमोहन “रचित” “शिरडी वाले सांई बाबा आया है तेरे दर पे सवाली” गाकर लुभाया तो पवन गुप्ता ‘नीटू’ ने “बाबा ऐसा मंतर मार” सुनाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया वहीं चित्रांश सुन्दर भजनों से ऐसा मंत्रमुग्ध कर दिया कि लोग जमकर नाचने लगे और बरेली से आये अंकुर सक्सेना व कुमार सूरज ने सांई नाम का सुन्दर गुणगान किया और अपने भजनों से मस्ती भर दी और पूरा बातावरण सांईमय कर दिया । सभी गायकों को पुष्प माला ओ दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । इस बीच सुन्दर सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की गईं जिन्हें बहुत सराहा गया और राधा कृष्ण का युगल गीत और शंकर भोले का तांडव बहुत ही मनमोहक रहा । अंत में आरती और प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में पुजारी सुशील द्विवेदी व प्रबंधक अनूप गुप्ता और सौरभ गुप्ता, हिमांशु शर्मा, अजय चैहान, विशाल गुप्ता, कृष्ण दीप छाबड़ा, पंकज श्रीवास्तव का योगदान रहा एवं उक्त कार्यक्रम में अमिताभ बेरी, अमित शर्मा, दीप गुप्ता, दिनेश वर्मा, दिनेश गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता, सविता गुप्ता, सुधा गुप्ता, राजेंद्र सिंह, सौरभ मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad