जलालपुरी ने शायरी के जरिये देश को एक सूत्र में पिरोने का किया कार्य : राजबब्बर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 17 January 2018

जलालपुरी ने शायरी के जरिये देश को एक सूत्र में पिरोने का किया कार्य : राजबब्बर

लखनऊ। देश एवं विदेश के सुप्रसिद्ध शायर मरहूम अनवर जलालपुरी की स्मृति में एक शोक सभा मंगलवार को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा स्थानीय प्रेस क्लब में उ0प्र0 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने स्व0 जलालपुरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने देश को अपनी शायरी के जरिये एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया हिन्दुस्तान ही नहीं अपितु विदेशों में भी देश का गौरव बढ़ाया तथा साहित्य जगत में हिन्दी एवं उर्दू भाषा के क्षेत्र में उन्होने तमाम कार्य किये हैं। अपनी शायरी के जरिये सामाजिक समरसता के लिए वह मशहूर रहे हैं उनके निधन से हिन्दी-उर्दू साहित्य जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है शोक सभा में पद्मश्री डा0 मंसूर हसन ने कहा कि स्व0 अनवर जलालपुरी हमेशा अपनी शायरी के जरिये देश को एकजुट रहने का संदेश देते रहे हैं वह हमेशा कहते थे हमारा भारत एक रहे, इसके लिए वह जोर देते थे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत बनाने के लिए आजीवन प्रत्यनशील रहे शोक सभा में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि स्व0 अनवर जलालपुरी ने हिन्दी और उर्दू को एक कड़ी में पिरोने का कार्य किया उन्होंने एक तरफ जहां पवित्र गीता का उर्दू में अनुवाद किया, गीतांजलि का उर्दू में अनुवाद किया वहीं पाक कुरान शरीफ के अंतिम पैरा का हिन्दी में अनुवाद करके साहित्य जगत में उल्लेखनीय कार्य किया है शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने शोकसभा में आये हुए सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि स्व0 अनवर जलालपुरी देश और दुनिया के नायाब शायर रहे हैं उन्होंने धार्मिक ग्रन्थों का भी बारीकी से अध्ययन किया था गौतमबुद्ध जी के जीवन दर्शन पर वह कार्य कर रहे थे और इसी बीच उनका दुःखद निधन हो गया हम सभी स्व0 अनवर जलालपुरी के अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad