नई दिल्ली। काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर सोमवार को एक रॉकेट हमला किया गया। देर रात विदेश मंत्रालय ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं हालांकि दूतावास की इमारत को कुछ नुकसान पहुंचा हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट कर इस हमले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि काबुल स्थित दूतावास के भीतर एक रॉकेट आकर गिरा था। इससे दूतावास के पिछले में स्थित इमारत को मामूली नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने यह भी बताया कि दूतावास प्रभारी ने बताया है कि सभी कर्मचारी सुरक्षित है। हमले से किसी तरह की आग लगने या जन हानि की भी सूचना नहीं है। काबुल में भारतीय दूतावास हाई सिक्योरिटी डिप्लोमैटिक जोन में स्थित है। हालांकि देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि क्या हमले का लक्ष्य भारतीय दूतावास ही था।
No comments:
Post a Comment