लखनऊ। यूपी के मेरठ जिले की पुलिस ने एक NRI दंपति के खाते से निकाले गए सवा लाख रुपयों को लौटा कर एक सराहनीय कार्य किया है।
इस पर लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपति ने ईमेल भेजकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस को थैंक्स कहा है।
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा स्थित पालमपुर के रहने वाले शोभित कौल और उनकी पत्नी रितु डोगरा लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा स्थित पालमपुर के रहने वाले शोभित कौल और उनकी पत्नी रितु डोगरा लंदन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सितंबर 2017 में पत्नी रितु के एसबीआई खाते से 1.25 लाख रुपये जालसाजों द्वारा निकाल लिए गए थे। जो कि 9 और 20 सितंबर को मेरठ, 21 सितंबर को दिल्ली के रोहिणी और 22 सितंबर को जयपुर के अजमेर बस स्टैंड स्थित एटीएम से निकाले गये थे।
एनआरआई दंपति ने पहले दिल्ली और फिर राजस्थान पुलिस से संपर्क किया लेकिन, संतुष्टि नहीं मिली। दंपति ने यूपी पुलिस के बारे में कई भ्रांतियां सुनी थीं कि यूपी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से काम नहीं करती है।
दंपति ने मेंरठ के एसएसपी से किया संपर्क
इन भ्रांतियों के बावजूद दंपति ने सितम्बर, 2017 में मेरठ में तैनात तत्कालीन एसएसपी से संपर्क किया। एसएसपी ने तुरंत ही मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे साइबर क्राइम सेल के प्रभारी कर्मवीर सिंह को सौंप दिया।
साइबर क्राइम सेल ने तीन माह तक कार्रवाई की और उसके बाद बैंक ने अपने सिक्योरिटी सिस्टम में चूक मानते हुए पत्नी रितु के खाते में 1.25 लाख रुपये वापस कर दिए।
पैसों के वापस आने से NRI दंपति की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने ई-मेल करके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस को थैंक्स कहा।
-एजेंसी
The post लंदन से NRI की यूपी पुलिस को आई मेल, बोला…थैंक्यू appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment