सोने की चमक फीकी, चांदी भी फिसली, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के क्या हैं दाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

सोने की चमक फीकी, चांदी भी फिसली, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के क्या हैं दाम

नई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेत और ज्वैलर्स की ओर से कमजोर मांग के चलते सोना 100 रुपये की कमजोरी के साथ 31700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 535 रुपये की कमजोरी के साथ 39440 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कीमतों में गिरावट कमजोर इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते देखने को मिला है।

व्यापारियों का मानना है कि कमजोर वैश्विक संकेत के चलते डॉलर की कीमतें तीन वर्ष के निम्नतम स्तर से वापस लौटी हैं, जबकि निवेशक हाल ही में हुई फेड बैठक में ब्याज दरों के संबंध में मिनट्स का इंतजार कर रहे हैं। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.62 फीसद की कमजोरी के साथ 1337.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 1.05 फीसद की कमजोरी के साथ 16.47 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।

यह भी पढ़ें देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये की गिरावट कीमतें क्रमश: 31700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 31550 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में 50 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी। गिन्नी के भाव हालांकि, 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रहे हैं।

इसी तरह चांदी तैयार की कीमतें 535 रुपये की गिरावट के साथ 39440 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 290 रुपये की कमजोरी के साथ 38295 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों के भाव हालांकि 74000 रुपये लिवाल और 75000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा पर बरकरार रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad