
यूपी-बिहार की 3 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों का एलान किया। यूपी की लोकसभा सीटों में गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला और फूलपुर से कौशलेंद्र पटेल कैंडिडेट बनाए गए। वहीं, बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर प्रदीप सिंह का नाम फाइनल हुआ है। भभुआ असेंबली सीट पर रिंकी पांडे कैंडिडेट होंगी। फिलहाल, जहानाबाद सीट के लिए उम्मीदवार का नाम तय होना बाकी है। हालांकि, लोकसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कैंडिडेट्स के नाम फाइनल कर चुकी हैं। पांचों सीट बाईपोल में 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे, नतीजे 14 मार्च को आएंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment