‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 6 के विनर बना ये कंटेस्टेंट… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 19 February 2018

‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 6 के विनर बना ये कंटेस्टेंट…

मुंबई। शो के ग्रांड फिनाले में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। संकेत बीएससी सेकेंड ईयर में हैं और अब वह प्रोफैशनल कॉरियोग्राफी सीखना चाहते हैं। संकेत ने डांस करना खुद ही सीखा है और कंटेम्पररी डांस फॉर्म में महारत हासिल की। टीवी रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 6 का फिनाले बीते रात को हुआ।

इस एक्ट्रेस ने यूनीक से घटाया वजन, देखिए तस्वीरें…

इस सीजन का खिताब कर्नाटक के रहने वाले संकेत गांवकर ने अपने नाम किया। इसके अलावा उनको 50 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया।

डीआईडी के इस सीजन में मुदस्सर खान मर्जी पेस्टोनी और मिनी प्रधान बतौर जज नजर आए। वहीं हर सीजन की तरह इस सीजन में भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती शो के महा-जज थे। संकेत ने अपनी परफॉर्मेंस से ना केवल दर्शकों का बल्कि जजों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

बता दें कि संकेत ने मुंबई में शो के लिए ऑडिशन दिया था और इसके बाद कल वह इस सीजन के विनर घोषित किए गए। संकेत के अलावा नैनिका अनासुरु शिवम पाठक और पीयूष भी वीनर बनने की दौड़ में शामिल थे लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए संकेत ने इस खिताब को अपने नाम किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad