दलित युवती को जिंदा फूंकने वाला प्रेमी गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 24 February 2018

दलित युवती को जिंदा फूंकने वाला प्रेमी गिरफ्तार

उन्नाव। जनपद के थाना बारासगवर के सथनी बालाखेड़ा गांव में युवती को जिन्दा जलाने कर मारने की हत्या का खुलासा करते हुए स्वाट टीम व पुलिस ने मृतका के कथित प्रेमी विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को युवती का किसी और युवक के बात करना पसन्द नहीं था, इसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

बता दे कि बीती 22 फरवरी को थाना बारासगवर के सथनी बालाखेड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय दलित युवती मोनी को पेट्रोल डालकर उस वक्त जिंदा जला दिया गया था, जब वह घर के किसी काम के लिए टेढ़ा बाजार अपनी साईकिल से जा रही थी। उसका शव एक खेत में मिला था, पास ही में मोनी की साईकिल, चप्पल और पिपिया भी मिली थी।

इस मामले की जांच में स्वाट व थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार रात बरामद साक्ष्य के आधार पर मृतका के दोस्त व गांव निवासी विकास गुप्ता (24) पुत्र राजेश गुप्ता का गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

शनिवार को आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्पाजंलि देवी ने मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी विकास गुप्ता की मृतका से घनिष्ठ मित्रता थी। उसे पसन्द नहीं था कि मृतका मोनी किसी और से भी बात करें। वह कई बार युवती को किसी अन्य से बात करने के लिए मना करता था, लेकिन युवती के नहीं मानने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दां मोबाइल, तेल की पिपिया, वारदात के वक्त पहने पेट्रोल की गंध वाले कपड़े, माचिस, नोटबुक और डायरी बरामद की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad