मेरठ। टीपी नगर निवासी एक महिला ने ब्रहस्पतिवार को कप्तान से गुहार लगाते हुए अपनी पुत्रवधु के पिता से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि पिता-पुत्री खाकी का खौफ दिखाते हुए उसके पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
मुल्तान नगर निवासी संतोष पत्नी सतीश के अनुसार वर्ष 2017 में उसके पुत्र पुनीश की शादी नई बस्ती निवासी एक पुलिसकर्मी की पुत्री से हुई थी। आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी व उसकी पुत्री अक्सर संतोष के पूरे परिवार को दबंगई दिखाते हुए धमकी देते हैं। इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व उक्त पुलिसकर्मी ने संतोष को टीपी नगर थाने बुलाया और एसओ सामने ही उसके साथ मारपीट करते हुए किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। संतोष का आरोप है कि पुत्रवधु का पुलिसकर्मी पिता उससे 25 लाख की डिमांड कर रहा है।
रकम न देने की सूरत में उन्हें दहेज अथवा किसी अन्य फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता का कहना है कि उक्त पुलिसकर्मी की बेटी को ब्याह कर उसने मुसीबत मोल ले ली है। उसने कप्तान कार्यालय में सौंपे प्रार्थनापत्र में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
No comments:
Post a Comment