चमन शर्मा
अलीगढ़। शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल में “ विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन निदेशिका शालिनी महलवार, प्रधानाचार्य एल.के.पीटर, हैड मिस्ट्रेस तब्सुम अशरफ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पूरे वर्ष शैक्षिक, सांस्कृतिक व खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 118 एचीवर्स छात्र-छात्राओं को आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार, शांतिनिकेतन निदेशिका शालिनी महलवार ने प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक क्षेत्र के जूनियर वर्ग में काव्या, वंश, मृदुल, दृष्टि, भुवनेश, अनिका, अनन्या, अनुपम, प्रियांशी, अभिनव, रूद्र प्रताप, युवान, तृप्ति, वैष्णवी, अयान, अनुष्का, अनमोल, निशांत, पलक, रिषभ, उर्वशी, ईशा, दक्ष, देवांश, मोनिष्का, निश्चय, कल्पित, यश, मेहुल, सलोनी, सारिका, आदित्य, आरूष, चित्रांशू, कृष्णा, शुभ, शगुन, निहारिका, परी, सौम्या, शौर्य, हर्षित, हिमांशु, आर्यन, धरा, अंकुर, मुस्कान, राज, युवराज, अर्पित, रिया, रिचा, अदिती, कुनाल, प्रियांशु, देवांग, समीर, शिवांशी, दीपक, दशरथ, अनुज, उदय, भावना, प्रवीन, अवनीश, धीरज, चारू, दिव्यांशी, शिवानी तथा सीनियर वर्ग में रिशिता, चिराग, कामिनी, निवेदिता, शुकांक्षी, लक्ष्मी, गरिमा, संध्या, हिमांगी, देवाशीष, रिया अरोरा, डाॅली, कृष्णा आर्य, वैशाली, वंशिका भारद्वाज, कोमल, जतिन को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक क्षेत्र में अभिषेक, आदित्य चैहान, चिराग, तनवी, संध्या भारती, ज्योति, हिमांगी कौशिक, कामिनी, रिया, देवज्योति, कुशी, चैतन्य, डाॅली, कृष्णा आर्य, अनुपम, वैशाली को सम्मान मिला। खेल प्रतिभा के तौर पर गुंजन, शालिनी प्रसाद, बरखा, अभिषेक सिंह, मानसी, तनवी, आरती, लक्ष्मी, कीर्ती, भूमिका, निखिल, कपिल, अनुराग, रिया, मनोज, हर्षिता, दीपेश, अंकित, यमन, कुनाल गौतम को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र यादव, एकेडमिक हैड फरहा शेरवानी, पारूल दानिश, अमित दयाल, नाहिद, प्रियंका सिंह, दीप्ती, सल्तनत मिर्जा, अलीम जाफरी, प्रशांत जैन, स्नेहलता शर्मा उपस्थित थे। .
No comments:
Post a Comment