बबीना उच्च न्यायालय मे याचिका दायर होने के बाद भी सेना ने जबरन दुकानो को गिराया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 19 February 2018

बबीना उच्च न्यायालय मे याचिका दायर होने के बाद भी सेना ने जबरन दुकानो को गिराया

अजीत चौधरी झाँसी 

 

बबीना। सोमवार को बबीना का बाजार बंद होने पर फायदा उठाते हुए सेना ने रेलवे स्टेशन के सामने बनी दुकानो को गिरा दिया जिससे दुकान का सारा सामान भी नष्ट हो गया।

बबीना रेलवे स्टेशन के सामने बनी पॉच दुकानो का बबीना की आर्मी से काफी समय से विवाद चल रहा था जिसको लेकर जिला न्यायालय ने आर्मी के पक्ष मे फैसला सुनाया था फैसले से असंतुष्ट होकर व्यापारियो ने उच्च न्यायालय मे याचिका दायर की थी याचिका दायर होने के बाद भी आर्मी ने सोमवार को दुुकानो के अवकाश के दिन व्यापारियो की गैरमौजूदगी मे सभी दुुकानो को जेसीबी से गिरा दिया। जिससे सभी दुकाने चकनाचूर हो गई एवं उनमे रखा हुआ सारा समान आदि नष्ट हो गया। सूचना पर व्यापारियो ने बबीना थाने मे शिकायत करते हुए न्यायालय मे याचिका दायर के पत्र दिखाए परन्तु बबीना पुलिस ने आर्मी का आंतरिक मामला बताते हुए दखल न देने की बात कही।

पीडित व्यापारी संजय राय ने बताया कि दुकानो के मामले मे सन् 1958 मे व्यापारियो के पक्ष मे न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया गया था। परन्तु सेना के अ‌धिकारी इन दुकानो का निर्माण अनैतिक बता रहे है।

उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष राकेश सोनी ने कहा कि व्यापारियो का आर्मी के द्वारा शोषण किया जा रहा है जो कि गलत है मामले मे जिलाधिकारी झांसी को शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जॉच की मांग रखी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad