कुंडली के इन दोषों के कारण होती है शादी में देरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 17 February 2018

कुंडली के इन दोषों के कारण होती है शादी में देरी

Kundali Reading About Marriage | कुछ लोग सुयोग्य होते हैं और वे शादी करने के लिए प्रयास भी करते हैं, लेकिन सही समय पर उनकी शादी नहीं हो पाती है। इस संबंध में ज्योतिष की मान्यता है कि जिन लोगों की कुंडली में कुछ खास दोष होते हैं, उनकी शादी में बाधाएं आती हैं। आइए जानते है ये दोष कौन-कौन से हैं…

यह भी पढ़े – शीघ्र विवाह के सरल ज्योतिष उपाय

Kundali Reading About Marriage

1. कुंडली के सप्तम भाव में बुध और शुक्र दोनों हो तो विवाह के लिए बातें चलती रहती हैं, लेकिन विवाह देरी से होता है।

2. कुंडली का चौथे भाव या लग्न भाव में मंगल हो, सप्तम भाव में शनि हो तो महिला की रुचि शादी में नहीं होती है।

3. जिन लोगों की कुंडली के सप्तम भाव में शनि और गुरु होते हैं, उनकी शादी देर से होती है।

4. कुंडली में चंद्र से सप्तम भाव में गुरु हो तो शादी देर से होती है। यही बात चंद्र की राशि कर्क से भी मानी जाती है।

5. कुंडली के सप्तम भाव में कोई शुभ ग्रह योग न हो तो विवाह में देरी होती है।

6. सूर्य, मंगल और बुध लग्न भाव में हो और गुरु बारहवें भाव में हो तो व्यक्ति आध्यात्मिक होता है और इस वजह से उसके विवाह में देरी होती है।

7. लग्न भाव में, सप्तम में और बारहवें भाव में गुरु या कोई शुभ ग्रह योग न हो और चंद्र कमजोर हो तो विवाह देर से होता है।

8. महिला की कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी या सप्तम भाव शनि से पीड़ित हो तो विवाह देर से होता है।

9. राहु की दशा में शादी हो,या राहु सप्तम को पीडित कर रहा हो,तो शादी होकर टूट जाती है,यह सब दिमागी भ्रम के कारण होता है।

ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े –  ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख

अन्य सम्बंधित लेख –

The post कुंडली के इन दोषों के कारण होती है शादी में देरी appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad