लाभार्थी परक योजनाओं में लापरवाही बरतने पर बैंक मैनेजर पर होगी कार्यवाहीः-पुलकित खरे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 23 February 2018

लाभार्थी परक योजनाओं में लापरवाही बरतने पर बैंक मैनेजर पर होगी कार्यवाहीः-पुलकित खरे

हरदोई-23 फरवरी विगत 15 फरवरी 2018 को विकास भवन में आयोजित बैंकर्स बैठक में बैंकों द्वारा शासन की योजनाओं, ऋण आदि की पत्रावलियां लम्बित रखने एवं वृद्वा, दिव्यांग व विधवा पेंशन के खातों में आधार फीडिंग में लापरवाही पर जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गयी थी तथा निर्देश दिये थे कि इन कार्यो में लापरवाही बरती गयी तो सम्बन्धित बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।जिलाधिकारी के निर्देश पर वृद्वावस्था पेंशन में बैंकों द्वारा लक्ष्य 117657 के सापेक्ष 16 फरवरी तक 78009 तथा 22 फरवरी तक 87004 पेंशनरों के खातों के आधार की फीड़िग की गयी । इसी तरह दिव्यांग पेंशन के 21050 लक्ष्य के सापेक्ष 22 फरवरी तक 17686 तथा विधवा पेंशन के लक्ष्य 60588 के सापेक्ष 38975 पेंशनरों के खातों के आधार की फीड़िग की गयी ।
आजिविका मिशन की लम्बित 275 पत्रावलियों में बैंकों द्वारा जिलाधिकारी के कड़े निर्देश पर 22 फरवरी तक 228 पत्रावलियों का निस्तारण कर दिया गया अब मात्र47 पत्रावली शेष है । पं0 दीनदयाल उपाध्याय रोजगार योजना की लम्बित 1419 ऋण पत्रावलियों में से 526 तथा प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के लम्बित 22 के सापेक्ष 13 लोगों को बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad