हरदोई-प्रेम पाश में डूबी प्रेमिका ने प्रेमी से पति को उतरवाया मौत के घाट बनाया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 23 February 2018

हरदोई-प्रेम पाश में डूबी प्रेमिका ने प्रेमी से पति को उतरवाया मौत के घाट बनाया

प्रेमी को बचाने के वास्ते फर्जी आरोपी बनाया
हरदोई 23 फरवरी- प्रेम पाश में बंधी एक युवती ने अपने प्रेमी के द्वारा पति को मौत के घाट उतार दिया, यही नहीं, प्रेमी को फंसने से बचाने के लिए उसने हत्या का दोष दूसरे पर मढ़कर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के निष्पक्ष निस्तारण व खुलासे में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया ।उक्त जानकारी आहूत प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताई ।
मालूम हो कि जनपद के थाना लोनार क्षेत्र के गांव लोनार में 6 फरवरी की रात गर्रा नदी पुल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था ,जिसकी शिनाख्त छोटक्के उर्फ छुटले उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र जंग बहादुर निवासी ग्राम लोनार, थाना लोनार के रूप में हुई थी। मृतक की पत्नी मीरा सिंह द्वारा थाना लोनार में धारा 302 के अंतर्गत दो व्यक्तियों विनोद लाला व राजू लाला के खिलाफ पंजीकृत कराया था। हत्या के निष्पक्ष निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हरपालपुर ममता कुरील के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लोनार प्रभारी सुशील कुमार त्यागी द्वारा गठित टीम व सर्विलांस टीम के माध्यम से जो मामला खुलकर आया, वह चौंकाने वाला था। यह कि मृतक छोटक्के की पत्नी मीरा सिंह का अंसार पुत्र बरकत खान उर्फ बाबू निवासी कस्बा बावन थाना लोनार हरदोई के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक छुटके के पास ढाई बीघा जमीन थी। बीमार होने पर पत्नी मीरा सिंह उसका इलाज करा रही थी। ठीक हो जाने पर छोटकके ने एक बीघा जमीन बेच दी। इस पर पत्नी मीरा सिंह नाराज रहने लगी और मृतक की पत्नी मीरा सिंह ने अपने प्रेमी अंसार के कहने पर छुटक्के को दावत में ले जाने के बहाने से बातचीत करके ग्राम लोनार में रोड पर गर्रा नदी पुल के पास मिलने हेतु बुलाया था। जिसके बाद दोनों ने शराब पी। बाद में मृतक छुटके और अंसार मोटरसाइकिल पर बैठकर सवायजपुर छोटकके को छोड़ने जाने लगे, तभी पेशाब करने की बात कहकर, अंसार ने मोटरसाइकिल रोक ली और जब मृतक मोटरसाइकिल से से उतरकर कर पेशाब करने लगा तो पत्नी मीरा सिंह के प्रेमी अंसार ने पीछे से आकर छोटकके के सिर पर कनपटी के पास लोहे की हथोड़ी से दो बार वार किया। जिससे मृतक सड़क के किनारे जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।हत्या करने के बाद अंसार ने मृतक की पत्नी अपनी प्रेमिका मीरा सिंह को घटना के विषय में जाकर बताया और अपने घर वापस चला गया ।इसी बीच मीरा सिंह ने राकेश सिंह पुत्र जयपाल निवासी लोनार से मुलाकात की। राकेश ने आठ लाख का लालच देकर अपने विरोधी प्रधान विनोद लाला, राजू लाला के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करा दिया ।दिनांक 22 फरवरी को अभियुक्त अंसार व मृतक की पत्नी मीरा सिंह को थाना लोनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लोहे की हथोड़ी बरामद कर ली गई है। अभियुक्त अंसार ने बताया कि उसने घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल व सिम नंबर जला दिया था। मृतक की पत्नी मीरा ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने पति से छुटकारा चाहती थी और उसे अपने पति की हत्या की घटना की पूरी जानकारी थी किंतु वह अपने प्रेमी अंसार को बचाना चाहती थी तो उसी समय मेरे गांव के राकेश पुत्र जयपाल मेरे घर पर आए और मुझे विनोद लाला और राजू लाला का नाम लिखवाने हेतु 8 लाख रु देने की बात कहकर नामजद मुकदमा लिखवाने हेतु कहने लगे तब मैंने नामजद प्रार्थना पत्र देकर हत्या का मुकदमा लिखवाया। पुलिस ने राकेश सिंह के हत्या में गलत नाम लिखवाने की बात को कबूला जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने घटना के खुलासे और पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad