लूट खसौटी में लगा आबकारी विभाग मौन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 18 February 2018

लूट खसौटी में लगा आबकारी विभाग मौन

भू माफिया सपा नेता सुभाष पाल की पेट्रोल पंप से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद
 भू माफिया सुभाष पाल पहले से  जहरीली शराब के बेचने के आरोप में जेल में निरुद्ध
हरदोई -18 फरवरीजनपद में  पुलिस अधीक्षक  विपिन कुमार मिश्र की उम्दा कार्य शैली के चलते अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पहले लिकर किंग जेपी गुप्ता को सलाखों के पीछे पहुंचाने के बाद रामजी गुप्ता और फिर सुभाष पाल के एक बंद फैक्ट्री में अवैध शराब का जखीरा मिलने के बाद उन्हें  जेल में विरुद्ध किया गया था ।पुलिस की काफी जोर मशक्कत के बाद कोर्ट में समर्पण किया था । जेल में बंद हो जाने के बावजूद सुभाष पाल का जहरीली शराब का नेटवर्क अभी टूट नहीं सका है और आज फिर उनके पेट्रोल पंप से जहरीली शराब का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है। सेमरा चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप से पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनियों के स्टीकर और कई उपकरण बरामद किए हैं। 2 बैरेल इथाइल अल्कोहल, 10 हजार ढक्कन व कई हजार लीटर बनी हुई जहरीली शराब  बरामदगी के साथ 1 हजार स्टीकर, वेव और एचबीपीएल  के ढक्कन ,आबकारी विभाग के होलोग्राम समेत कई दस्तावेज बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने  अवैध शराब के धंधे में लिप्त  लोगों का नेटवर्क  तोड़ने में लगातार कोशिश कर रहे हैं और उन्हें  काफी हद तक कामयाबी भी  मिली है  किंतु  आबकारी विभाग  की शह पर  इस नेटवर्क को  तोड़ पाने में  कहीं कुछ कमी आ रही है । आबकारी विभाग  केवल सुविधा शुल्क लेकर कार्यवाही की इतिश्री कर लेता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad