भरखनी-स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही दो-दो गर्भवती महिलाओं की नसबंदी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 22 February 2018

भरखनी-स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही दो-दो गर्भवती महिलाओं की नसबंदी

एक ने कराया अप्रशिक्षित नर्स से गर्भपात
सवायजपुर -हरदोई – 22 फरवरी भरखनी में स्वास्थ्य कर्मियों ने  लापरवाही की सारी हदे पर की।अपना ग्राफ बढाने के चक्कर मे एक नही दो ,दो, गर्भवती महिलाओं की नसबंदी की।एक ने अप्रशिक्षित नर्स से गर्भपात कराया।मालूम हो कि भरखनी विकास खण्ड मे जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से परिवार नियोजन कार्यक्रम मे स्थाई साधन के रुप मे नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली मे प्रति माह होने वाले नसबंदी कैम्प मे सवायजपुर उपकेन्द्र के शिवराजपुर गाँव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी श्यामसिंह ने 12 जनवरी 2018 को एवं काहरयी उपकेन्द्र के गाँव इनायतपुर के पुरवा निवासी चिंता देवी पत्नी सुरेश ने 10 नवंबर 2017 को हुए नसबंदी कैम्प मे नसबंदी करायी थी। लेकिन इसके बावजूद भी दोनो महिलाए गर्भवती हो गयी। दोनो का कहना है कि हमारा प्रग्नेंसी टेस्ट करने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने लापरवाही बरतते हुए नसबंदी के लिए फिट घोषित कर दिया गया। जिसके परिणामस्वरूप हम लोग अनचाहते हुए भी बच्चें को जन्म देने को मजबूर हैं। इनायतपुर निवासी चिंता देवी ने मानसिक दबाव के चलते सवायजपुर मे एक छोटी सी दूकान मे संचालित क्लीनिंग पर गैर जनपद से आने वाली अप्रशिक्षित नर्स से दस दिन पहले गर्भपात करवा दिया गया ।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बरती गयी लापरवाही से परिवारी जन आहत तो है ही, साथ ही चिकित्सको के गैर जिम्मेदाराना रवैये से उनमे भारी आक्रोश भी व्याप्त है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad