हमास के सैन्य ठिकानों पर इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने किए हमले | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 18 February 2018

हमास के सैन्य ठिकानों पर इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने किए हमले

गाजा सिटी। इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर चरमपंथी संगठन हमास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गाजा पट्टी में हमास के 18 सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए गए तो एक सुरंग को भी निशाना बनाया गया। इजरायली सेना के अनुसार इस सुरंग के माध्यम से हमास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था।

इजरायल ने हमास के लिए हथियारों का निर्माण करने वाले प्लांट पर भी बम गिराए। हमला दो चरणों में हुआ। इजरायल की ओर से यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्र में बम विस्फोट से अपने चार सैनिकों के घायल होने के बाद की गई। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार शाम जारी बयान में घटना को बेहद गंभीर करार देते हुए कहा था, ‘हम उचित तरीके से इसका जवाब देंगे। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं।’ वहीं इस कार्रवाई में दो फलस्तीन नागरिकों की भी मौत हो गई। दोनों की उम्र तकरीबन 17 साल के करीब थी। एक चश्मदीद के अनुसार इजरायली सीमा के नजदीक दोनों की गोली लगने से मौत हुई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad