हरदोई -18फरवरी हरदोई कानपुर मार्ग सुरसा तिराहा के पास तालाब की जमीन एक भूमाफिया ने धीरे धीरे मंदिर के नाम पर जमीन को कब्जा करते गया और उसने पूरा तालाब पाट दिया। यही नहीं, तालाब की जमीन पर उसने एक आलीशान मकान और दुकान भी बना दी। अब ऐसे में योगी सरकार द्वारा चलाया गया भूमाफिया मिशन कितना कारगर है। इन भूमाफियाओं के लिए यह साफ दिख रहा है ऐसे भूमाफियाओं में सरकार का खौफ कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है।सरकार ने लगातार मिशन चलाकर भूमाफियाओं को चिन्हित करके कब्जे वाली भूमि को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया लेकिन ऐसे भू माफियाओं पर कार्रवाई क्यों नही होती।क्या उनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है या फिर अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं। फिलहाल हरदोई कानपुर मार्ग सुरसा तिराहा के मेन रोड पर यह तालाब पाटकर आलीशान मकान और दुकान सरकार के भूमाफिया मिशन को मुंह चिढ़ा रहा है।
Post Top Ad
Sunday, 18 February 2018
हरदोई में भूमाफियाओं का बोलबाला तालाब को पाट बनाया भवन और दुकान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment