पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेः जिलाधिकारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेः जिलाधिकारी

वरासत सम्बन्धी प्रकरणों का निस्तारण तीन दिन में किया जाये:- पुलकित खरे
हरदोई -20 फरवरी तहसील सवायपजपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने वरासत, पट्टे की भूमि पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी शिकायतों को किसी भी दशा में लंबित न रखा जाये और वरासतों का दर्जीकरण 03 दिन में ही कर दिया जाये।आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आये पट्टे की भूमि पर कब्जे की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीबों के पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व संख्त कार्यवाही करते हुए गरीबों की भूमि तत्काल खाली करायी जायें। प्रधानमंत्री आवास अपात्रों को देने की शिकायत पर उन्होने को निर्देश दिये कि आवासों की जांच करायी जाये और जांच में दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। राशन वितरण शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि कोटेदारों से प्रतिमाह राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें । वृद्वा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, विद्युत , आदि विभाग की शिकायतों के सम्बन्ध में उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिये सभी शिकायतों का निस्तारण समय से कर दिया जाये । सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में असहाय एवं गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने व उत्पीड़न करने वालों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गरीबों को परेशान करने की हिम्मत न कर सकें । आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में 264 फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की जिनमें से 39 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्ताण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये ।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एन0 चतुर्वेदी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सवायजपुर सर्वेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार सवायजपुर, उप निदेशक कृषि आशुतोष मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad