पटना। शनिवार का दिन सूबे में हादसों का दिन साबित हो रहा है। मुजफ्फरपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 9 बच्चों की मौत का मातम अभी शांत भी नही हुआ था की, दूसरी बड़ी घटना पटना से सटे मसौढ़ी में हुई है। यहां सड़क हादसे में जदयू नेता मणिभूषण निषाद की मौत हो गई।
हादसा उस वक्त घटा जब जदयू नेता एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार मणिभूषण निषाद उर्फ राजू निषाद श्राद्ध कर्म से पटना लौट रहे थे, तभी धनरूआ थाना क्षेत्र के एसएच एक पर सिराधीपर गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर में जदयू नेता की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें जदयू नेता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू नेता एवं राज्य मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार मणिभूषण निषाद उर्फ राजू निषाद की सड़क हादसे में निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वह एक प्रख्यात समाजसेवी एवं राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूर्णनीय क्षति हुई है। वह मुजफ्फरपुर जिला के निवासी थे।
No comments:
Post a Comment