मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाने के धर्मपुर मिडिल स्कूल के पास बोलेरो की ठोकर से नौ बच्चों की मौत हो गई। हादसा मुजफ्फरपुर जिले में सीतामढ़ी एनएच पर आज दोपहर एक बजे हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार की स्थिति है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृत बच्चों के शव एसकेएमसीएच अस्पताल में लाया जा रहा है। प्रशासन का पूरा अमला मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, धर्मपुर मिडिल स्कूल के बच्चे छुट्टी होने के बाद स्कूल से निकल रहे थे कि सड़क से गुजर रही बोलेरो ने नौ बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना होते ही अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और घायल बच्चों को अस्पताल भेजवाया। उधर, सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल की ओर दौड़े। परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल में कोहराम मच गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट अनियंत्रित वाहन से हुए सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच करायी जायेगी और जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत हुए हर बच्चे के परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में ईश्वर से उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और कहा है कि घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर भी राज्य सरकार सभी खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
No comments:
Post a Comment