छात्रों का एक्सीडेन्ट कर भाग रही बोलेरो ट्रक से टकराई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 February 2018

छात्रों का एक्सीडेन्ट कर भाग रही बोलेरो ट्रक से टकराई

पौत्र को परीक्षा दिलाने ले जा रहे बाबा की बोलेरो ने पहले बाईक सवार छात्रों को मारी टक्कर
 फिर ट्रक से टकराई।वाहन के परखच्चे उड़े।वृद्ध व बाईक सवार छात्र गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर
बिलग्राम। हरदोई 20 फरवरी तरुणमित्र प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह की पाली में थाना क्षेत्र के किसी परीक्षा केंद्र पर अपने पौत्र हर्ष पुत्र रामसनेही को उसके बाबा रामकृपाल पुत्र गयादीन उम्र 72 वर्ष निवासी अरवल मकनपुर थाना कानपुर देहात को निजी बोलेरो गाड़ी से कन्नौज मार्ग से लेकर आ रहे थे।जिसे ड्राइवर चला रहा था।जैसे ही उक्त वाहन थाना क्षेत्र बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर स्थित ग्राम म्योरा के पास पहुंचा उसी समय एक बाइक सवार जनपद हरदोई के नरायनपुर निवासी अनिल तिवारी पुत्र रामपाल तिवारी उम्र 22 वर्ष व उसके चचेरे भाई आकाश तिवारी पुत्र विजयशंकर तिवारी उम्र 17 वर्ष को बोलेरो के ड्राइवर ने सीधी टक्कर मार दी।जिससे बाईक सवार छात्रों को गम्भीर चोटें आईं।इसी बीच मौके का फायदा उठाकर तेज रफ्तार बोलेरो चालक घटना स्थल से अपने वाहन को बिलग्राम मार्ग पर भगाते हुए ले जा रहा था।लेकिन नगर स्थिति मोहल्ला रफैय्यतगंज मोड़ के थोड़े आगे एक ट्रक को अनुचित ढंग से ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक के पिछले हिस्से से टकराते हुए खेतों में जा गिरी ।लोगों के मुताबिक यह टक्कर इतनी जोरदार थी।जिससे बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।जिसमें सवार बाबा को गम्भीर व पौत्र को काफी चोटें आईं।गाड़ी का ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सतेंद्र सिंह ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की।बाईक सवार घायल छात्रों व बोलेरो सवार वृद्ध  को डायल 100 ने अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad