फतेहपुर। यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुये भारी वाहन पुलिस की धनउगाही के चलते शहर में फर्राटा मारकर चल रहे हैं। जिसके चलते आये दिन कोई न कोई इन भारी वाहनों का शिकार हो रहा है। इसी क्रम में ओवरलोड ट्रक नो इंट्री के बावजूद शहर में घुसा और बिंदकी बस स्टॉप के निकट साइकिल से जा रहे एक लगभग 45 वर्षीय मूकबधिर को टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव निवासी दसऊ का पुत्र चरन यादव जो मूकबधिर था और कई वर्षां से शहर में रहकर होटलों व ऑफिसों में काम कर अपना पालन पोषण करता था। बताते हैं कि आज शाम लगभग साढ़े चार बजे वह साइकिल से जीटी रोड़ की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह बिंदकी बस स्टॉप ओमनी नर्सिंग होम के आगे पहुंचा, उसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक नम्बर यूपी 78 बी 9139 ने उसे टक्कर मार दिया, जिसके फलस्वरूप उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
बताते चलें कि अगर पुलिस इसी तरह से धनउगाही कर भारी वाहनों को नो इंट्री के बावजूद शहर के अंदर प्रवेश देती रही तो आये दिन कोई न कोई इन भारी वाहनों का शिकार बनता रहेगा।
No comments:
Post a Comment