लखनऊ। उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को फूलपुर लोकसभा सीट पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। अब तक इस सीट पर कुल तीन नामांकन हो चुके हैं। बता दें कि शुक्रवार को गोरखपुर लोकसभा सीट पर एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था। इस सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को फुलपुर लोस सीट पर बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार कन्हैयालाल और लोहिया संयुक्त समाजवादी दल के उम्मीदवार रमेश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उधर शुक्रवार को गोरखपुर लोकसभा सीट पर सर्वोदय भारत पार्टी के उम्मीदवार गिरीश नारायण पाण्डेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
अवगत हो कि चुनाव आयोग के मुताबिक उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 13 फरवरी से शुरु हो चुकी है। 20 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन होगा। 23 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तारीख होगी। सभी सीटों पर 11 मार्च को मतदान होंगे और 14 मार्च को मतगणना होगी।
No comments:
Post a Comment