“ख्वाइशें 2018” में फ्रेशर व फेयरवेल ने किया फुल एन्जाॅय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 17 February 2018

“ख्वाइशें 2018” में फ्रेशर व फेयरवेल ने किया फुल एन्जाॅय

अलीगढ़। इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फोरमेशन मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी, अलीगढ़ के मैनेजमेंट संकाय के तत्वावधान में “ख्वाइशें 2018” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ आईआईएमटी गवर्निंग बाॅडी चैयरमेन डाॅ हबीब-उर-रहमान, सचिव पंकज महलवार, रजिस्ट्रार डाॅ बिजेंद्र सिंह, प्राचार्य शंभू के.एन. सिंह रावत, शांतिनिकेतन वल्र्ड स्कूल प्रधानाचार्य एल.के. पीटर, कार्यक्रम संयोजिका डाॅ इंदु सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ज्ञानदायिनी मां सरस्वती की वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू हुई। सीमा खां, संजना, ज्योति, मानसी, आतिफ, नितिन, ह्रदेश, मीनाक्षी, मोहित, सागर, अंकित, रितु, श्वेता द्वारा प्रस्तुत गुजराती, राजस्थानी नृत्य, एकल-समूह नृत्य व गीत, काॅमेडी लघु नाटिका ने जहां एक ओर तालियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं ने रैम्प वाॅक कर समा ही बांध दिया। फाइनल में प्रश्नोत्तर राउंड के बाद निर्णायिका डाॅ कृतिका सिंह व प्रो विभा अग्रवाल ने बताया कि “ बीकाॅम से गौरव- कीर्ति, बीबीए से रिषभ-रिचा, एमबीए से अमन-सोनल मिस्टर व मिस फ्रेशर रहे। बीकाॅम से नितिन-चारू, बीबीए से गौरव-लेकांक्षा, एमबीए से नदीम-मोनिका मिस्टर व मिस फेयरवेल चुने गए। ” ईरम दिलशाद को स्टूडेंट आॅफ द ईयर व महक जैन को क्रिएटिव स्टूडेंट आॅफ द ईयर घोषित किया गया। आईआईएमटी सचिव पंकज महलवार ने टाॅपर दीक्षा गुप्ता, अर्चित भटनागर, चेतनराज सिंह, श्रवण कुमार, वंदना को प्रतीक चिन्ह व गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया। ख्वाइशें 2018 में जहां बच्चों की आंखों में विदाई के आंसू छलकते नज़र आए तो वहीं उन्होंने जमकर फुल एन्जाॅय किया। विभागाध्यक्षा डाॅ इंदु सिंह ने धन्वाद ज्ञापित किया। अज़हा, ईरम, मोनिका ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान जितेंद्र महलवार, आई.पी.सिंह, अमर चंद्रा, स्वाती मलिक, असीम अग्रवाल, साकेत कुलश्रेष्ठ, जमील अहमद, गिर्राज सिंह, प्रखर गोयल, डाॅ एस.एफ.उस्मानी, डाॅ अजीता सिंह, डाॅ सुमनलता गौतम, डाॅ सुदीप तिवारी, डाॅ गीता शर्मा, डाॅ मनोज यादव, डाॅ अनुपम राघव, प्रो सचिन शर्मा, नदीम शरीफ उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad