घुटना प्रत्यारोपण…अपोलो के डाॅ विपुल ने शांति नर्सिंग होम में दिया चिकित्सकीय परामर्श | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 18 February 2018

घुटना प्रत्यारोपण…अपोलो के डाॅ विपुल ने शांति नर्सिंग होम में दिया चिकित्सकीय परामर्श

अलीगढ़। सुपर स्पेशलिटी ओपीडी श्रंखला के अंतर्गत शांति नर्सिंग होम में इंद्रप्रस्थ अपोलो हाॅस्पीटल, दिल्ली के विख्यात जोइंट रिप्लेसमेंट, ओर्थोपेडिक सर्जन व एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ विपुल विजय ने दूर-दूर से आए घुटनों की समस्या से परेशान मरीजों की जांच की और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। डाॅ विपुल विजय ने बताया कि “ जैसे-जैसे मनुष्य प्राकृतिक जीवनशैली से दूर होते हुए एसी जीवनशैली पर निर्भर हो रहा है, वैसे-वैसे उन्हें घुटनों सहित अन्य हड्डी सबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। ” घुटना प्रत्यारोपण पर डाॅ विपुल विजय ने बताया कि “ पहले घुटना प्रत्यारोपण अधिक खर्चीला था, जब से घुटना प्रत्यारोपण के पार्ट की कीमत में कमी आई है, तब से घुटना प्रत्यारोपण कम खर्चे में सम्भव हो गया है। ” ओपीडी में अंजू वाष्र्णेय, इंदिरा वर्मा, शारदा देवी, कमल कुमार, शकुंतला वर्मा, राधेश्याम, राजकुमार कश्यप आदि ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। शांति नर्सिंग होम के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ वीरेंद्र चैधरी ने बताया कि “ आगामी 11 मार्च को पुनः अपोलो के सीनियर चिकित्सक घुटनों से सबंधित परामर्श प्रदान करेंगे। सुपर स्पेशलिटी ओपीडी हर माह के दूसरे रविवार को जारी रहेगी। इस दौरान डाॅ सुरेखा चैधरी, डाॅ माधव चैधरी, डाॅ शुगुफता जुबैरी, डाॅ कल्पना बघेल, अखिलेश यादव, अरविंद शर्मा, अरीना खान, लवकुश, मोंटी, श्यामबाबू शर्मा, संजय जैन, हेमा सिंह, दिलीप बरूआ, डैजी आस्तिन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad