गौतम सिंह
महेशखूंट,खगड़िया।पसराहा ढ़ाला के समीप एन एच 31 पर सड़क दुर्घटना में मौत के काल में समा गए कन्हैया यादव की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा|कन्हैया की मौत की खबर सुनते ही पुरा परिवार गम की खामोशी में डूब गया|मृतक चकहुसैनी निवासी श्यामदेव यादव का पुत्र था|रोते बिखलते परिवार की चित्कार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई|मां इन्दू देवी पुत्र की मौत की बात सुनकर अचेत हो गई|रो रो कर अपने पुत्र को याद करती|पीड़ित की चित्कार सुनकर आसपास के लोग भी सहम जाते थे|एक तरफ मां का रो रो बेहाल था तो दुसरी तरफ उनकी पत्नी चांदनी देवी तीन पुत्री एक नवजात बच्चे को गोद में लेकर पति के बियोग में चित्कार उठती|पति के मौत से पत्नी की संवेदना जबाव दे रहा था|पीड़ित की करूणमयी आवाज से पुरा गांव गम में डुब गया|मालुम हो कि मृतक कन्हैया अपने परिवार का भरण पोषण ऑटो चलाकर करता था|कन्हैया अपने पीछे तीन पुत्री सीता कुमारी,राखी कुमारी, परी कुमार और एक पुत्र को छोड़ काल के गाल समा गया|शिवरात्रि के दिन कन्हैया के घर में पुत्र का जन्म हुआ था|
No comments:
Post a Comment