गूगल तेज में अभी तक कैशलैस ट्रॉन्जेक्शन की सुविधा थी लेकिन अब गूगल ने इसमें ‘बिल पेमेंट’ ऑप्शन को भी जोड़ दिया है। नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस के लिए हुआ है। भारत में डिजिटल पेमेंट के तेजी से बढ़ते मार्केट को देखते हुए गूगल ने अपने तेज एप को अपडेट कर दिया है। गूगल तेज एप से अब आप बिजली पानी और गैस के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
गूगल ने सितंबर में इंडिया में ‘तेज’ को लॉन्च किया था। यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) आधारित एप है इसे आप प्ले स्टोर या एफ स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं भारत में इसका सीधा मुकाबला पेटीएम मोबीक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट से होगा।
इस तरह करें बिल का भुगतान
गूगल तेज एप से अब आप बिजली बिल पानी बिल गैस बिल और इंश्योरेंस जैसे कई तरह के बिल पेमेंट सकते हैं। बिल पेमेंट करने के लिए यूजर्स को एप के पेमेंट सेक्शन में जाना होगा फिर सेलेक्ट पेमेंट पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको बिल से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।
इसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। इसके बाद आप यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं। इस एप से आप बकाया और भुगतान बिल का स्टेटस भी देख सकते हैं। तेज एप 8 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। यह स्टेट बैंक एक्सिस बैंक HDFC और ICICI समेत 55 बैंकों को भी सपोर्ट करता है।
No comments:
Post a Comment