
6 फरवरी को यहां के श्रीमहाराजा हरिसिंह (SMHS) हॉस्पिटल से भागे आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद जट्ट के मामले में राज्य की पुलिस और होम डिपार्टमेंट की गलतियां सामने आईं हैं। नवीद लोगों का माइंडवॉश करने में माहिर था और वो चाहता था कि उसे जम्मू के बजाए कश्मीर की ही किसी जेल में रखा जाए। इसके लिए उसने कोर्ट में पिटीशन भी दायर की थी। घाटी की पुलिस ने नवीद के मामले में पैरवी भी सही तरीके से नहीं की। बता दें कि नवीद के साथी उसे 6 फरवरी को उस वक्त भगा कर ले गए थे जब उसे रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment