नई दिल्ली। शेयर बाजार बंद होने से कुछ मिनटों पहले दिन के निचले स्तर पर आ गया है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 234 अंक गिरकर 32925 के स्तर पर और निफ्टी 80 अंक की गिरावट के साथ 10103 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में निचले स्तरों से हुई खरीदारी के चलते रिकवरी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126 अंक की कमजोरी के साथ 33047 के स्तर पर और निफ्टी 39 अंक की कमजोरी के साथ 10145 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसद और स्मॉलकैप में 0.32 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा मुनाफावसूली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी है। करीब 11 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 211 अंक की कमजोरी के साथ 32962 के स्तर पर और निफ्टी 64.40 अंक की कमजोरी के साथ 10119 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.52 फीसद और स्मॉलकैप में 0.50 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है। शुरुआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 153 अंक गिरकर 33014 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक की मामूली बढ़त क साथ 10188 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.73 फीसद और स्मॉलकैप में 0.55 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 1.91 फीसद की गिरावट के साथ 20909 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 3131 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.41 फीसद की गिरावट के साथ 30356 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 1.39 फीसद की गिरावट के साथ 2418 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यैदा बिकवाली पीएसयू और मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.69 फीसद), ऑटो (0.43 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.54 फीसद), एफएमसीजी (0.33 फीसद), आईटी (0.68 फीसद), मेटल (1.11 फीसद), फार्मा (0.27 फीसद) और रियल्टी (0.56 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 5 हरे निशान में और 45 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हिंदपेट्रो, हिंडाल्को और एसबीआईएन के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, भारतीएयरटेल, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर्स में है।
No comments:
Post a Comment