
राज्यसभा से 40 सांसद का कार्यकाल मार्च-अप्रैल में खत्म हो रहा है। बुधवार को इन्हें विदाई दी गई, इनमें सपा सांसद नरेश अग्रवाल और पीजी कुरियन समेत कई सदस्य शामिल हैं। इस दौरान कांग्रेस के गुलाब नबी आजाद ने नरेश अग्रवाल पर तंज कसा और कहा कि मुझे भरोसा है कि वे जिस पार्टी में गए हैं, वो उनकी काबिलियत का फायदा उठाएगी। हां, वे अपनी भाषा का ख्याल रखें। आजाद जब यह कह रहे थे नरेश मुस्करा रहे थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी से नाराज होकर उन्होंने पिछले दिनों बीजेपी का दामन थाम लिया था। क्योंकि पार्टी ने उनकी जगह जया बच्चन को टिकट दिया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment