
बॉल टैम्परिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर बुधवार को आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हट गए। टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी, सनराइजर्स मैनेजमेंट इसका फैसला जल्द ले सकता है। टैम्परिंग के चलते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएल मैच 7 अप्रैल से शुरू होंगे। पहली बार इसमें सभी टीमों के कप्तान भारतीय हो सकते हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के साथ केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ की थी। इसे स्वीकार करने के बाद स्मिथ और वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में पद छोड़ने पड़े।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment