— हर वर्ष होते हैं धरना प्रदर्शन,शिकायतें पर रसूख वालों के खिलाफ नहीं होती कोई ठोस कार्यवाही
शाहजहाँपुर। शहीदों की नगरी में प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धकों के खिलाफ लोग दिन ब दिन मुखर होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही अभी तक जिला प्रसाशन की ओर से नहीं की गयी जिसके चलते जिले भर में खुले शिक्षण संस्थानों में फीस, रखरखाव, मेंटनेशन, परिवहन,रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर प्राइवेट शिक्षण संस्थान खुलेआम डाका डालते रहेे है। स्कूलों में मोटे कमीशन की ऐसी किताबें लगायी जाती हैं जो कि इनकी सेटिंग वाली दुकानों पर मिलती हैं साथ में मंहगी स्टेशनरी भी अभिभावकों को उसी दुकान से खरीदनी पढ़ती है। इनके विरुद्ध दर्जनों संगठन सरकार और स्थानीय प्रशासन को सैकड़ों लिखित शिकायते भेज चुके है, प्राइवेट संचालको द्वारा की जा रही लूट की शिकायतों का संज्ञान भले ही हमारी सरकारों और अफसरों ने न लिया हो लेकिन माननीय न्यायालय द्वारा संज्ञानित किया गया है। उसके बाद सरकारों को कई दिशा निर्देश पारित किए गए लेकिन हद हो गई । प्राइवेट स्कूल संचालक आज भी बेलगाम होकर खुलेआम लूट मचा रहे है । यही कारण है कि आमजन इन प्राइवेट स्कूलों के विरुद्ध अब शिकायतों से नही अर्धनग्न होकर सड़को पर निकल आया है । मंगलवार को मिला दर्जन भर शहरी आमजन अर्धनग्न होकर खिरनीबाग चैराहे से होते हुए जिला मुख्यालय पहुचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर प्राइवेट स्कूलों के संचालको द्वारा की जा रही लूट पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई ।
Post Top Ad
Tuesday, 27 March 2018
प्राइवेट स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ अभिभावकों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment