योगी आदित्यनाथ ने एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 30 March 2018

योगी आदित्यनाथ ने एलिवेटेड रोड का किया उद्घाटन

लखनऊ /गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा यूपी गेट से करहेड़ा तक बनी छह लेन की एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद को करीब 1700 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं की सौगात भी दी। यूपी गेट से करहेड़ा के बीच यह एलिवेटेड रोड (10़30 किमी) लम्बी है। इससे पहले मुख्यमंत्री पूर्वाह्न् लगभग 11 बजे हिंडन एयरबेस पहुंचे। वह यहां से सड़क मार्ग होते हुए करहेड़ा कट पर एलिवेटेड रोड का शुभारंभ करने के बाद मेरठ रोड तिराहे से होते हुए कविनगर रामलीला मैदान गए।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी के गाजियाबाद दौरे और एलिवेटेड रोड के उद्घायन को लेकर तंज कसा। अखिलेश ने लिखा है, ’राम राम जपना, पराया काम अपना’। इस सड़क परियोजना की शुरुआत समाजवादी पार्टी की सरकार के समय हुई थी।
उद्घाटन के बाद अब गाजियाबाद में बनी देश की इस सबसे लंबी एलिवेटेड रोड पर दुपहिया और चार पहिया वाहन दौड़ने लगे। लोगों को इस रोड के खुलने का बेसब्री से इंतजार था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad