हरदोई-30मार्चकोतवाली देहात थाना अंतर्गत दिनांक 26 मार्च को आम के बाग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी हत्या की गई थी। घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा अपराध संख्या 121/18 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस हत्या का खुलासा किया।पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 26 मार्च को संजय पुत्र मनु पासी ग्राम महोलिया शिवपार, थाना कोतवाली देहात हरदोई द्वारा सूचना दी गई थी। ग्राम बोदिल पुरवा मजरा महोलिया शिवपार स्थित अब्दुल वहाब पुत्र अजीज खान निवासी लाला पुरवा मजरा रारा, थाना हरियावां के ग्राम बोदिल पुरवा मजरा महोलिया शिवपार क्षेत्रांतर्गत थाना कोतवाली देहात हरदोई स्थित आम के बाग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था ।जिसकी हत्या की गई थी। उक्त घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी शहर विजय कुमार राना के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात राकेश चंद्र आनंद की टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा प्रयास किया गया। दिनांक 30 मार्च की सुबह 2 बजे सुरेंद्र पुत्र छंगा निवासी लाला पुरवा ,थाना हरियावां,हरदोई को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सुरेंद्र द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि मृतक शराब के नशे में था। रेलवे स्टेशन जाने की बात कहकर मेरे रिक्शा में बैठ गया, तब मैं उसे नशे की हालत में आम के बाग में ले गया और उसके पैसे निकालने लगा, जिस पर उसने विरोध किया तो डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के पास से 6 हज़ार रु मिले थे। अभियुक्त ने अपनी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद डंडा व घटना में प्रयुक्त एक रिक्शा बरामद कराया तथा मृतक से लूटे गए 6 हजार रुपए में से शेष 2040 रु अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुए ।अभियुक्त ने बताया कि मृतक के पास एक झोले में मृतक के कुछ इस्तेमाल किये कपड़े व कागजात थे। जो मैंने जला दिए। पंजीकृत मुकदमा में धारा 394 ,411, 201 की बढ़ोतरी की गई है ।अभियुक्त को रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment