
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को साउथ अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज से हटा दिया है। सीए ने यह फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मैच में हुए बॉल टेम्परिंग मामले में लिया है। सीए ने स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की जगह मैट रेनशॉ, जो बर्न्स और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में जगह दी है। स्मिथ की जगह टिम पेन अगले टेस्ट के लिए कप्तान बनाए गए हैं। सीए ने टीम के कोच डेरेन लेहमैन को मामले में क्लीन चिट दे दी है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने जोहानेसबर्ग में मंगलवार देर रात एक प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment