दिल्ली से मजदूरी कर २२ हजार की नकदी ला रहा युवक जहर खुरानी का शिकार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 27 March 2018

दिल्ली से मजदूरी कर २२ हजार की नकदी ला रहा युवक जहर खुरानी का शिकार

—पुलिस ने बेहोशी की हालत मे जिला अस्पताल भेजा
मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। दिल्ली से मेहनत मजदूरी करके रोडवेज बस से घर आ रहा युवक जहर खुरानी का शिकार हो गया। बेहोशी की हालत मे बदमाश उससे बैग मे रखे २२ हजार रूपये,मोबाइल और कपड़े ले गये। रोडवेज बस के चालक परिचालक युवक को बेहोशी की हालत मे यहां ग्राम थरिया के निकट रोड के किनारे फेंक गये। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा है। मंगलवार सुबह ग्राम थरिया मे मुरादाबाद- फर्रूखाबाद स्टेट हाईवे किनारे एक १८ बर्षीय युवक को बेहोश पड़े देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश युवक को सीएचसी जरीनपुर मे भर्ती करवाया। पुलिस ने युवक की जेब मे पड़ी डायरी मे लिखे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया,तब पता चला कि बेहोश युवक ग्राम मझरिया,थाना मिर्जापुर का बादशाह पुत्र वीरपाल है। पुलिस सूचना पर आये बेहोश युवक बादशाह के चाचा बृजनंदन ने बताया कि सोमवार को बादशाह ने फोन करके बताया था,कि वह २२ हजार रूपये और सब घर के लिए कपड़े लेकर घर आ रहा है। रास्ते मे वह जहर खुरानी का शिकार हो गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad