मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। पुलिस ने कोलाघाट पुल के समीप जलालाबाद की ओर से आ रहे एक युवक को फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक के साथ गिरफतार किया है। थाने के एसआई संजय कुमार शुक्ल ने तरूणमित्र को बताया कि मंगलवार को वे एसआई वकार अहमद खां के साथ बांछित अपराधियों की तलाश मे थे। कोलाघाट पुल के समीप एक युवक को संदिग्ध अवस्था मे बाइक पर आते देख रोक कर पूंछतांछ की तथा बाइक के कागजात मांगे। युवक कोई कागजात नहीं दिखा सका। उसने अपना नाम अनुज कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कूरा बंडा थाना जलालाबाद बताया। एसआई संजय शुक्ल ने बताया कि अनुज कुमार की पैशन प्रो बाइक की नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बर को आरटीओ एप पर सर्च करने पर पता चला है कि यह नम्बर स्प्लेन्डर प्लस बाइक का है,जो रिजवान के नाम रजिस्टर्ड है। एसआई संजय शुक्ल ने बाइक सबार अनुज कुमार के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४११ व ४२० के तहत रिपोर्ट दर्ज कर गिरफतार किया है।
Post Top Ad
Tuesday, 27 March 2018
चोरी की बाइक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर जा रहा युवक गिरफतार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment