दिव्यांगजनो की सेवा भगवत सेवा के बराबर- अरविंद तिवारी
अशिक्षितों को शिक्षा का दान दें-अखिलेश सिंह
संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास वास्तव में सराहनीय-नरेश उत्तम
शाहाबाद हरदोई- 28 मार्च जिले के तहसील शाहाबाद स्थित जय भोले सेवा समिति द्वारा संचालित “स्ट्रीट चिल्ड्रन होम” खुला आश्रय गृह के स्थापना दिवस पर जय भोले सेवा समिति के पदाधिकारियों ने समाज के गरीब ,तबके की सेवा का संकल्प लेते हुए गरीब बालिकाओं को निशुल्क सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण के साथ लघु उद्योग का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पधारे शाहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर उत्तम ने कहा कि संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास वास्तव में सराहनीय है, इसमें सब लोगों को सहयोग करना चाहिए ।उन्होंने हर प्रकार के सहयोग की बात कही। श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक अखिलेश सिंह ने कहा कि समाज के अशिक्षित बालिकाओं व महिलाओं को शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने तथा अनाथ बेसहारा बच्चों को आवास, योजना, शिक्षा व संस्कार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प बहुत ही सराहनीय है।पत्रकार प्रेस परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि उनका हर प्रकार से सहयोग संस्था को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि “दिव्यांग सेवा” भगवान की सेवा के समान है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राम सिंह राठौर ने किया। प्रबंधक श्रीमती कमलेश वर्मा, अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर ,प्रदेश महामंत्री मदन राठौर, प्रदेश मंत्री रजनीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व बच्चे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment