हरपालपुर-नौकरी दिलाने के नाम पर सवा लाख ठगे एसपी से शिकायत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 28 March 2018

हरपालपुर-नौकरी दिलाने के नाम पर सवा लाख ठगे एसपी से शिकायत

 हरपालपुर। हरदोई 28 मार्च कटियारी क्षेत्र के एक दर्जन लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर एक शातिर महिला व एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक दर्जन लोगों से दस दस हजार रूपये ठग लिये।मामले की शिकायत एस पी से की गई है।पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में जोधनपुरवा गांव निवासी सुभाष चंद्र के पुत्र अवनीश कुमार दुबे, अभिषेक, पिंटू पुत्र अवधेश दुबे, शिवानी पुत्री बलराम दुबे, बड़ागांव निवासी अंकित पान्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पांडेय,बम्हरौली गांव निवासी मोहित मिश्रा पुत्र विद्या प्रकाश, पवन कुमार,  रजनीकांत, पलिया गांव निवासी  रोहिताश्व तथा सांडी थाना क्षेत्र के जलपीपुर गांव निवासी अतुल कुमार तिवारी पुत्र श्यामाचरण तिवारी,  पुष्कर मिश्रा पुत्र हरिदत्त मिश्रा, राकेश से हीयावॉथाना क्षेत्र के अछुआपुर गांव निवासी विमला तिवारी पत्नी अरविंद तिवारी व सांडी थाना क्षेत्र के धोधी गांव निवासी अवधेश द्विवेदी ने सभी लोगों को समाज जागरूकता मिशन के अंतर्गत काम करने के लिए नौकरी दिलाने का वादा किया। तथा सभी से दस-दस हजार रुपये जमा कराकर साढे बारह हजार प्रति व्यक्ति वेतन मिलने की बात कही। पाँच साल से काम करने के बाद भी न तो वेतन आया और न ही लिए गए रुपए वापस किए। जिस पर  भुक्तभोगियों ने एसपी से फरियाद की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad