राहुल गांधी मोदी और भाजपा पर निशाना साधा…नाक के नीचे होता महाघोटाला साहेब बताएं पर्दा क्यों डाला… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 29 March 2018

राहुल गांधी मोदी और भाजपा पर निशाना साधा…नाक के नीचे होता महाघोटाला साहेब बताएं पर्दा क्यों डाला…

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी मोदी और भाजपा पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि पेपर आधार डेटा सब लीक हो रहा है लेकिन चौकीदार वीक है।

क्या लिखा राहुल ने?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कितने लीक? डेटा लीक आधार लीक एसएससी एग्जाम लीक सीबीएसई पेपर लीक हर चीज में लीक है चौकीदार वीक है।

नीरव-विजय के बाद एक और मामला- आईसीआईसीआई बैंक ने अकेले वीडियोकॉन को लोन नहीं दिया, जानें पूरा मामला…

राहुल ने इससे पहले मोदी ऐप पर सवाल उठाए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने खुद को नरेंद्र मोदी बताया था।
उन्होंने लिखा था मैं नरेंद्र मोदी हूं और मेरी ऐप को डाउनलोड करने वालों का डेटा में अमेरिका में अपने दोस्त को देता हूं।

राहुल ने पिछले दिनों ट्वीट कर लिखा था जुमला था हर साल 2 करोड़ रोजगार ऊपर से वैकेंसीज पर वार। नाक के नीचे होता एसएससी महाघोटाला साहेब बताएं इस पर पर्दा क्यों डाला? युवाओं का भविष्य कर रहे तार-तार क्या नौकरियों पर सिर्फ पैसे वालों का अधिकार? युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करो व्यापम का राष्ट्रीयकरण करने वालों शर्म करो।

टाइम की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट: मोदी लगातार जलवा कामयाब…

गुजरात चुनाव के समय से ही राहुल ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं। वे भाजपा को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट @OfficeOfRG का नाम बदलकर @RahulGandhi रखा है। मई में कर्नाटक चुनाव हैं। ऐसे में राहुल ने सरकार पर हमले और तेज कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad