जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कड़ाई से करें- मसीहुज्जमा सिद्दीकी
हरदोई -28मार्च जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों निर्देश दिये है कि “पढ़े कछौना, बढ़े कछौना” अभियान के अन्तर्गत नूतन सत्र 2018-19 में स्कूल चलों अभियान के तहत 04 अप्रैल 2018 को व्यापक स्तर पर सभी विकास खड़ों के कस्बा, गांवों ,मजरों व पुरवों में वाहन रैली निकाली जाये।उन्होने निर्देश दिये है कि सभी जगह शिक्षा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये और जहां मजरें एवं बाजार पड़ें वहां कुछ देर रूक कर जनसामान्य को शिक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में बतायें, जिससे बच्चों के अभिभावक प्रेरित होकर अपने बच्चों का प्रवेश विद्यायों में करायें, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी विद्यालय में प्रवेश से वंचित न रहें। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्जमा सिद्दीकी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाये।
No comments:
Post a Comment