हरदोई।28मार्च जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि चकबन्दी विभाग में वादों के निस्तारण में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा धन मांगने की शिकायते प्राप्त होने पर नगर मजिस्ट्रेट से इसकी जांच करायी गयी।उन्होने बताया कि जांच में एसओसी चकबन्दी बृजेश कुमार शुक्ला, चकबन्दी लेखपाल भानू प्रताप तथा चकबन्दीकर्ता भैनामउ् निरंजन सिंह के विरूद्व आरोप सही पाये जाने पर विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को लिखा गया है।
Post Top Ad
Wednesday, 28 March 2018
एसओसी चकबन्दी,लेखपाल व चकबन्दीकर्ता के विरूद्व विभागीय कार्यवाही की सिफारिश- खरे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment