भगवान के नाम पर धोखा देने वाली पार्टी भाजपा- मुकुल सिंह आशा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 28 March 2018

भगवान के नाम पर धोखा देने वाली पार्टी भाजपा- मुकुल सिंह आशा

सपा कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं 2019 लोकसभा चुनाव के लिए- संजय कश्यप
शाहबाद 28 मार्च। सपा प्रदेश सचिव संजय कश्यप शाहबाद पहुंच कर सपा नेता अनुराग श्रीवास्तव के आवास पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग की। मीटिंग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव संजय कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार शुरू कर दें लोगों को पार्टी के प्रति जागरुक बनाना है समाजवादी पार्टी के पिछले 5 वर्षों के कार्यों को जनता के बीच पहुंचाकर इस सरकार को गिराने का काम करना है और फिर से समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कायम करना है अखिलेश यादव जी के सपनों को मजबूत करना है हम सब युवा मिलकर माननीय अखिलेश यादव जी को नेतृत्व में भाजपा मुक्त भारत बनाना है इस सरकार में गरीबों मजलूमों को दलितों को दबाने का काम किया है हम सब यूपीकोका जैसे फर्जी काले कानून का विरोध करते हैं ये काला कानून यूपीकोका सिर्फ गरीबों को ही परेशान करने के लिए लाया जा रहा है सरकार को गलत कहने पर भी यूपीकोका लगाया जाएगा जेल भेजा जाएगा साथ ही हम सब समाजवादी लोग ईवीएम मशीन का विरोध करते है और साथ ही चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं/ प्रदेश सचिव मुकुल सिंह आशा* ने कहा कि ये निक्कमी सरकार सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना से कार्य कर रही हैं। फर्जी उदघाटन कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में लगी हैं।अभी तक गरीबों, बेरोजगारों के लिए कोई भी काम नहीं शुरू कर पाए हैं और कह रहे *एक साल नई मिशाल के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। भगवान को भी धोखा दे दिया। भगवान के नाम पर राजनीति करने वालो बताओ कहा गया श्री राम मंदिर। कब तक बनेगा।पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।गरीबो किसानों की जेब हमेशा काट रहे हैं। अब जनता जाग गईहैं इसका जवाब 2019 लोकसभा चुनाव में दे देगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से विशाल गुप्ता,  प्रदेश कमेटी मेंबर प्रशांत मिश्रा, योगेंद्र यादव, अहमर खान, मुजीब खान, अजय सिंह, ऐतेशाम खान आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad