हरदोई-बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चल सकेंगे इ रिक्शा -एसपी  विपिन कुमार मिश्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 31 March 2018

हरदोई-बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं चल सकेंगे इ रिक्शा -एसपी  विपिन कुमार मिश्र

यातायात सुगमता व अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस का सराहनीय कदम
 ई-रिक्शा चलाने वालों का लगाया पुलिस परेड ग्राउंड में जमावड़ा
पंजीकृत, अपंजीकृत वाहनों को परख कर पंजीकृत कराने की दी सलाह
एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने दिए शिक्षा और सावधानी के टिप्स
हरदोई-31मार्च शहर में यातायात व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने अवैध रूप से बिना पंजीकरण कराए, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कम उम्र के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे, ई रिक्शा पर लगाम कसने हेतु स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में ई रिक्शा वालों को बुलाकर उनकी परेशानियां, उनके कर्तव्य और वैधता- अवैधता के बारे में जानकारी देकर शहर को अपराध मुक्त और सुगम यातायात में सहयोग देने की अपील की।मालूम हो कि जिले में ई-रिक्शा डीलरों द्वारा मनमाने ढंग से ई-रिक्शा विक्रीत किये गए हैं ।इनमे से ऐसे भी ई-रिक्शा सामने आए ,जिन पर चेचिस नंबर और कागजात भी डीलरों द्वारा नहीं दिए गए हैं। आज उन सब ने एआरटीओ और अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह के सामने समस्याएं रखी। अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने ई-रिक्शा चालकों और मालिकों से कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के और बिना कागजात के मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। अच्छा हो कि अपने ई रिक्शा का पंजीकरण करा ले। उन्होंने कहा कि बगैर पंजीकृत ई रिक्शा के चलने पर हुई दुर्घटना या अपराध होता है तो ई रिक्शा के मालिक का पता नहीं चल पाता है। अंततः ड्राइवर को ही दोषी होना पड़ेगा। ई रिक्शा चालकों ने अपनी समस्या से रूबरू होते हुए बताया कि रेलवे गंज स्टेशन से आते या जाते हुए फुटपाथों पर अतिक्रमण रहता है और कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने सवारी को नहीं उतारने देता है। यहां तक की रेलवे गंज के दुकानदार इस तरीके से यूनियन बनाए हैं  जो मारने पर उतारू हो जाते हैं ।अतः ऐसी जगहों से फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए ,जिससे फुटपाथ पर रोककर सवारियां उतारी जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पक्षों से बात कर सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अतिक्रमण की समस्या को देखा जाएगा। फिलहाल उनका जो कर्तव्य है वह वैध होकर एक अच्छे नागरिक की तरह अपराधों की रोकथाम में और यातायात व्यवस्था की सुगमता में अपना योगदान करें। एआरटीओ ने कहा कि लाइसेंस के आवेदन ऑनलाइन की व्यवस्था है कोई भी दलालों के माध्यम से ना करके ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाएं। इसमें उन लोगों का सहयोग किया जाएगा। फिलहाल बिना चेचिस ,बिना कागजात की गाड़ियों का निर्णय बाद में लिया जाएगा। अच्छा है कि उन डंप हो चुकी गाड़ियों को डंप कर दिया जाए। बहरहाल ई रिक्शा वालों के दाहिने साइड पर से कोई यात्री ना उतर सके, इसलिए लोहे की रॉड लगवाई गई। पुलिस ने अपना एक नंबर ई-रिक्शा ऊपर जारी किया है। इससे ई रिक्शा की नंबरिंग पता चलेगी। जिसका डाटा पुलिस के पास भी होगा। ई रिक्शा चालकों से अपेक्षा की गई ,वे सवारियों को बीच सड़क पर न उतारकर बाए साइड पर फुटपाथ पर उतारें और कानून का पालन करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad