मल्लावॉ- ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान की मिलीभगत से बन रहे गुणवत्ताहीन शौचालय | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 31 March 2018

मल्लावॉ- ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान की मिलीभगत से बन रहे गुणवत्ताहीन शौचालय

 
मल्लावॉ।हरदोई31मार्च विकासखंड के ग्रामसभा राजेपुर में प्रधान व अधिकारियों के साठ गॉठ से से खराब गुणवत्ता से बनाए जा रहे हैं शौचालय lमल्लावां ब्लाक की ग्राम सभा राजेपुर शहाबुद्दीन पुर में खराब गुणवत्ता की ईंट के प्रयोग से शौचालय निर्माण में घपला बड़ी जोरों के साथ चल रहा है जबकि ब्लॉक को ओडीएफ में चयनित किया गया है और साथ ही उच्च गुणवत्ता के साथ शौचालय निर्माण करा कराने का आदेश भी दिया जा चुका है l शौचालयों का निर्माण भी शुरू हुआ लेकिन शुरू हुआ तो खड़ंजा की ईंटों से जबकि शौचालयों की जांच के लिए टीमें भी बनाई गई लेकिन किसी भी प्रकार की कोई देख-रेख नहीं यहॉ पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि उत्तर प्रदेश सरकार व जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी लगातार अनिमिताएं बढ़ती जा रही है जबकि 12000 रूपयों की लागत से एक शौचालय का निर्माण के लिए राशि मिली l पर खराब ईट मौरंग की जगह डस्ट व  बालू के द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है अगर ऐसे ही शौचालयों का निर्माण होगा तो शायद जल्द ही शौचालय अपना दम तोड़ चुका होगा और सरकार के सपने को तार-तार तोड़ने में कोई कमी नहीं छोडी जा रही है लेकिन इतनी जांचों के  बावजूद भी उच्च अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ी  या फिर साठ गांठ के चलते शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad