
आईपीएल 11 की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को टीम का कप्तान बनाया है। विलियम्सन सनराइजर्स के छठे कप्तान हैं। टीम प्रबंधन ने इस सत्र के लिए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉनर्र को कप्तान बनाया था। लेकिन केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद वॉर्नर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। सनराइजर्स के सीईओ के. सनमुगम ने गुरुवार को कहा, "आईपीएल 2018 के लिए केन विलियम्सन को कप्तानी देने पर हमें खुशी हो रही है।' विलियम्सन ने बताया, "मैंने इस सीज़न के कप्तान के रूप में खड़े होने की भूमिका स्वीकार की है। यह खिलाड़ियों के एक प्रतिभाशाली समूह के साथ एक रोमांचक अवसर है। मैं आगे चुनौतियों के लिए तत्पर हूं।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment